Rishikesh: शराब की दुकान पर सीएम का कदम सराहनीयः प्रेमचंद

ऋषिकेश। तीर्थनगरी में शराब की दुकानों को लेकर मुख्यमंत्री के सकारात्मक कदम को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनहित में बताया। कहा कि शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने से देवभूमि की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा बागेश्वर की नवनिर्वाचित विधायक के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा सीएम पुष्कर िंसह धामी से तीर्थनगरी में शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर को वार्ता की गई। बताया कि शराब की दुकान के कारण क्षेत्र के आध्यात्मिक स्वरूप को नुकसान के साथ ही देश दुनिया में गलत संदेश जा रहा है।
यही नहीं युवा पीढ़ी में भी नशे की प्रवृति बढ़ने का अंदेशा है। बताया कि इससे ऋषिकेश में महिलाओं और संत महात्माओं के विरोध की आवाजें भी तेज हुई हैं। अग्रवाल ने बताया कि सीएम धामी की पहल पर इस मामले में नोटिस जारी किए गए हैं।
अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम से शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद करने का आग्रह किया है। जिसपर सीएम ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है। जिसके लिए वह उनके आभारी हैं।