Haridwar: सीएम धामी ने संतों से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई संत महात्माओं से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इसबीच उनकी संतों के साथ संक्षिप्त बातचीत भी हुई।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने सबसे पहले कनखल में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद वह डामकोठी पहुंचे। यहां सीएम ने पंचायती निर्मल अखाड़ा के स्वामी ज्ञानदेव शास्त्री, बड़ा अखाड़ा के महंत दुर्गादास, महंत रूपेन्द्र समेत कई संत महात्माओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद हासिल किया।
इस अवसर पर सांसद रमेश पोखरियाल ’निशंक’, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, लक्सर विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा आदि मौजूद थे।