Uttarakhand: अंत्योदय कार्ड होल्डर्स को साल में मिलेंगे 3 फ्री LPG सिलेंडर
धामी कैबिनेट ने लगाई मुहर, बैठक में कुल सात प्रस्ताव हुए मंजूर
Uttarakhand Cabinate Meeting: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट में अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष में तीन एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाकर चुनावी वायदे को पूरा किया गया। बैठक में कुल आए सात प्रस्तावों को मंजूर किया गया।
बृहस्पतिवार को सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में सीएम धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को एक साल में तीन एलपीजी गैस सिलिंडर फ्री देने के अलावा किसानों को गेहूं खरीद पर 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस देने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।
वहीं, मंत्रिमंडल बैठक में केदारनाथ धाम में एक मंजिल से दो मंजिल किए जाने वाले भवनों का निर्माण संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर करने पर मुहर लगाई गई। इसके अलावा चार अन्य प्रस्तावों को भी स्वीकार किया गया। मंत्रिमंडल बैठक की जानकारी मुख्य सचिव एसएस संधु ने साझा की।
यह प्रस्ताव हुए मंजूर
1- राज्य में सभी 1,84,142 अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष 3 एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। जिस पर कुल 55 करोड़ रुपये का व्यय आएगा।
2- गेहूं खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस दिया जाएगा।
3- हरिद्वार में जिला पंचायत निर्वाचन को लेकर एडवोकेट जनरल से विधिक पहलु पर चर्चा के बाद कैबिनेट अगला निर्णय लेगी।
4- केदारनाथ धाम में दो मंजिल किए जाने वाले भवनों का निर्माण संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कराने की मंजूरी दी गई।
5- पशुपालन विभाग में कृत्रिम गर्भाधान के लिए जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में 40 रुपये और पहाड़ में 50 रुपये दिया जाएगा।
6- गन्ना मूल्य भुगतान और शुल्क देने की आवश्यकता पर सरकार प्रतिपूर्ति व वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी।
7- अंतिम विधानसभा सत्रावसान की औपचारिक अनुमोदन प्रदान।