
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। दो जुलाई से शुरू नामांकन प्रक्रिया पांच जुलाई तक चली। इस अवधि में प्रदेश के समस्त जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) में 63,812 दावेदारों ने नामांकन किया।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नामांकन के आखिरी दिन 5 जुलाई को 31,622 लोगों ने चुनाव में दावेदारी के लिए प्रपत्र दाखिल किए। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के लिए 1,907 नामांकन किए गए।
वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,974 पदों के लिए 11,629 और ग्राम प्रधान के 7,499 पदों के लिए 22,028 नामांकन हुए। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587 पदों के लिए कुल 28,248 नामांकन किए गए। नामांकन प्रक्रिया के बाद प्रपत्रों की जांच 09 जुलाई तक पूरी की जाएगी।
पंचायत चुनाव प्रकिया के तहत 10 व 11 जुलाई को दावेदार नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई और दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का 28 जुलाई को होगा।