उत्तराखंडयात्रा-पर्यटन

Breaking News: पर्यटन विभाग में 51 पदों पर होगी भर्ती, रहें तैयार

-यूटीडीबी की 21वीं बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय, राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में रिक्त 51 पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। यह जानकारी सूबे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 21वीं बोर्ड बैठक के बाद दी।

सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित आईएचएम के सभागार में हुई 21वीं बोर्ड बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई। बैठक में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान मार्च 2020 से 30 जून 2021 तक पीपीपी मोड़ पर संचालित परिसम्पतियों के संचालकों के द्वारा निर्धारित शुल्क माफ करने पर चर्चा की गई।

वहीं, बैठक में यूटीडीबी) में 51 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करने की बात कही गई। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक के बाद यह जानकारी साझा की। बताया कि उत्तराखंड में पर्यटकों की दोगुनी संख्या के लिए पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत विभाग इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) जैसे इवेंट्स में प्रतिभाग करता है। धार्मिक और शीतकालीन पर्यटन व साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैनीताल, भीमताल, पंगोट, मसूरी आदि में विंटर कार्निवाल आयोजित किए जाने हैं।

महाराज ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन को नियंत्रित करने हेतु राफ्टिंग एवं पैरामोटर नियमावली के अलावा जलक्रीडा पॉलिसी, ट्रेकिंग रूल्स, पैरामोटर रूल्स तैयार किए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के लिए विभाग द्वारा पर्यटन कैरवान या मोटर हाउस को पहचान के उद्देश्य से कैरवानिंग नीति तैयार की गई है। जिसके तहत पर्यटकों के लिए कैरवानिंग वाहन पार्किंग हेतु सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन मंत्री के निर्देशों पर गहनता से पालन किया जाएगा। बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों से उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बताया कि इसबीच 20वीं बोर्ड बैठक के फैसलों की समीक्षा भी की गई।

बैठक में अपर सचिव पर्यटन युगल किशोर पंत, एमडी केएमवीएन नरेन्द्र भंडारी, अपर सचिव वन एवं पर्यावरण नेहा वर्मा, अपर सचिव पीडब्लूडी अतर सिंह, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक पर्यटन) कर्नल अश्विनी पुंडीर, उप सचिव ऊर्जा प्रकाश जोशी, उपसचिव वित (प्रतिनियुक्ति) दीप्ति मिश्रा, निदेशक वित्त जगत सिंह चौहान, निदेशक अवस्थापना ले. कर्नल दीपक खंडूरी, अपर निदेशक पूनम चंद, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार, वरिष्ठ शोध अधिकारी सुरेंद्र सिंह सामन्त, बसंत सिंह बिष्ट, उत्तरा बंसल, मेजर योगेन्द्र यादव, मीरा रतूड़ी, शरद श्रीवास्तव, विपिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button