Update: कांवड़ ट्रक हादसा, 03 की मौत, 04 एम्स रेफर

टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर जाजल-फकोट के पास कांवड़ यात्रियों से भरे ट्रक हादसे में 03 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 यात्री घायल हुए हैं। चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। ट्रक में 19 कांवड़िए सवार थे। सीएम धामी ने दुर्घटना पर दुख जताया।
गंगोत्री जा रहे हादसे के शिकार कांवड़ यात्रियों के ट्रक के बारे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया दुर्घटना में दो सवारों की ट्रक के नीचे दबने और एक की मौके पर मौत हो गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल 04 यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। 08 कांवड़ यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरेंद्रनगर और एक को पीएचसी फकोट में उपचार के लिए भर्ती किया गया।
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने घायलों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सीएम धामी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।