पौड़ी गढ़वाल

नयारघाटी एडवेंचर फेस्टिवल के लिए बिलखेत में ट्रायल शुरू

सतपुली (पौड़ी गढ़वाल)। नयारघाटी में आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित एडवेंचर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। पर्वतीय पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को बिलखेत का आसमान रोमांच से भर उठा, जब देहरादून स्थित हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स टीम ने पैराग्लाइडिंग के ट्रायल उड़ानें संचालित कीं।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि इन ट्रायल्स के माध्यम से स्थानीय युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जोड़ने, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने और क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पैराग्लाइडिंग ट्रायल रविवार तक जारी रहेंगे। जबकि कयाकिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों के ट्रायल अगले सप्ताह आरंभ होंगे।

एडवेंचर एक्सपर्ट अजय कंडारी ने जानकारी दी कि फेस्टिवल के दौरान नेशनल लेवल मेगा पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल का भी आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि अपनी प्राकृतिक बनावट और अनुकूल भू-आकृति के कारण नयारघाटी पैराग्लाइडिंग के लिए आदर्श गंतव्य बनकर उभर रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन इसे राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

पहले दिन हुए ट्रायल में हिमालयन एयरोस्पोर्ट्स टीम के विक्रम नेगी, राहुल, सुनील, अमन और स्थानीय पायलट सपना रावत ने सहभागिता की। रंग-बिरंगी पैराशूटों की उड़ान और वादियों में गूंजती हवा ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को रोमांचित कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!