उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

केदारनाथ पैदल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 03 यात्रियों की मौत

रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास अचानक पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से तीन तीर्थयात्रियों की जान चली गई, जबकि पांच जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम को रविवार सुबह सूचना मिली कि केंदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने से कुछ तीर्थयात्रिया के उसमें दबे होने की आशंका है।

सूचना के बाद यात्रा मार्ग पर तैनात एनडीआरएफ, डीडीआर, पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीमों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर शव इधर-इधर बिखरे हुए थे। मलबे से रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बाहर निकाला। जबकि घायलों को मलबे से निकाल कर तत्काल अस्पताल भेजा।

रविवार को हुए हादसे में मृतकों की पहचान किशोर अरुण पराटे (31) नागपुर महाराष्ट्र, सुनील महादेव काले (24) जालना महाराष्ट्र, अनुराग बिष्ट, तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।

उधर, प्रशासन ने बारिश के अलर्ट के बाद तीर्थयात्रियों से केदारनाथ पैदल मार्ग पर सतर्क रहने की अपील की है। 16 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग पर कई जगह भूस्खलन का अंदेशा बना रहता है।

Kedarnath, accident on Kedarnath walking route,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button