देहरादून। रायपुर विकासखंड अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बुरांसखंडा में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। समापन पर संयुक्त निदेशक पीएम पोषण उत्तराखंड पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्चों के विकास और सीखने की प्रक्रिया में अभिभावकों और विद्यालय के बीच निरंतर संवाद जरूरी है।
संयुक्त निदेशक ने कहा कि बच्चे घर पर विद्यालय से अधिक समय व्यतीत करते हैं, इसलिए घर-परिवार व समुदाय का सहयोग ज्यादा महत्वपूर्ण है। अक्सर देखा गया है कि अभिभावकों और समुदाय की कम रूचि ही दोनों तरफ से संवाद कौशल की कमी का बड़ा कारण बन जाता है।
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और भोजनमाताओं के साथ भी चर्चा की। उन्होंने रखरखाव, साफ-सफाई, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन व्यवस्था, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों, यूनिफॉर्म की जानकारी पर बात की। साथ ही स्थानीय कारीगरों, ढ़ोल-वादकों, गीत-संगीत व कहानियों में के जानकार अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर बच्चों को प्रेरित पर भी जोर दिया।
प्रधानाचार्य जसवंत सिंह बंगारी ने कहा कि हमें सामुदायिक सहभागिता के तहत भौतिक एवं मानवीय संसाधन के रूप में कार्ययोजना को क्रियान्वित करना चाहिए। इससे विद्यालय को आदर्श बनाने में मदद मिलेगी। दूसरी ओर कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता हासिल होगी, जिसका सीधा फायदा बच्चों को मिलेगा।
समापन पर एम टी सुमन हटवाल के निर्देशन में बच्चों ने स्वागत गीत और महिला अभिभावकों ने लोकगीत की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य एनवी पंत ने स्वागत भाषण के साथ प्रशिक्षण की आख्या पेश की। वरिष्ठ प्रवक्ता आरएस रावत, आरके चौहान, केपी भट्ट, प्रियंका घनस्याला व मेघा पंवार समेत अभिभावकों ने चर्चा में भाग लिया। जबकि एमटी फरसराम कोठारी ने अभिभावकों की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का प्रयास किया। वरिष्ठ प्रवक्ता के के राणा ने सभी का आभार जताया। संचालन प्रवक्ता कमलेश्वर भट्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रीना तोमर, नेहा बिष्ट, जेपी नौटियाल, जीवी सिंह, मनीषा शर्मा, संगीता जायसवाल, रोहित रावत, अदिति, जय सिंह, प्रवीन, राकेश आदि मौजूद रहे।