ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय में दिया धरना
सीएम से मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम की व्यवस्था वापस लेने की मांग
रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के विरोध में ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक मुख्यालय डोईवाला में धरना प्रदर्शन किया। प्रधानों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में इस व्यवस्था को वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने विकासखंड मुख्यालय में एक दिनी धरना प्रदर्शन किया। इसबीच उन्होंने खंड विकास अधिकारी जगत सिंह को सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को ग्राम प्रधानों के उत्पीड़न की व्यवस्था करार दिया। दावा किया कि इससे गांवों का विकास अवरूद्ध होगा।
प्रदर्शन के दौरान उनका कहना था कि ग्राम पंचायतों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं है। वहीं उन्होंने 15वें वित्त की धनराशि के वितरण और 10 हजार रुपये कोरोना प्रोत्साहन राशि की घोषणा के पूरे नहीं होने मसला भी उठाया। प्रधानों ने सीएम से मनरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को वापस लेने की मांग दोहराई।
मौके पर सोबन सिंह कैंतुरा, शंकर दयाल धनै, अनिल कुमार पिवाल, सुधीर रतूड़ी, पंकज रावत, कमलदीप कौर, दीपा राणा, अभिषेक कृषाली, वंदना मनवाल, अनुपमा कृषाली, संजीव नेगी, धर्मपाल नेगी, रूचि नेगी, सरिता देवी आदि मौजूद थे।