
Hrishikesh Basantotsav 2026 : ऋषिकेश। हृषीकेश बसंतोत्सव 2026 को इसवर्ष जनसहभागिता के साथ ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप दिया जाएगा। बुधवार को आयोजन समिति की बैठक में विभिन्न समितियों की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसके बाद मेला संयोजक दीप शर्मा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की।
झंडा चौक स्थित भरत मंदिर परिसर में हृषीकेश बसंतोत्सव समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 20 जनवरी से प्रस्तावित 06 दिवसीय हृषीकेश बसंतोत्सव के कार्यक्रमों को तय किया गया।
बसंतोत्सव का शुभारंभ
बसंतोत्सव का शुभारंभ 20 जनवरी 2026 को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। साथ ही मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जो झंडा चौक से प्रारंभ होगी। इसी दिन श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में संस्कृत विद्यालयों के खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। रात्रि में संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
खेल और सांस्कृतिक आयोजन
21 जनवरी को सुबह रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से किया जाएगा। साथ ही विद्यालयी छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी दिन स्व. नत्था सिंह पोखरियाल स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जाएगा। सायंकाल पंचतत्व बैंड द्वारा भारत मंदिर पब्लिक स्कूल, झंडा चौक में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
रक्तदान और प्रतियोगिताओं का समापन
22 जनवरी को स्व. महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में सुबह 9ः30 बजे से रक्तदान शिविर भरत मंदिर झंडा चौक में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन कला प्रतियोगिता, दंगल प्रतियोगिता और बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन होगा। रात्रि में 6 बजे से ‘म्यूजिक परिंदों’ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
शोभायात्रा और सामाजिक आयोजन
23 जनवरी को ऋषिकेश नारायण श्री भगवान भरत की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही बेबी शो और नंदनी फाउंडेशन द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जाएगा।
भंडारा, कवि सम्मेलन और भजन संध्या
24 जनवरी को भंडारा प्रसाद और सायंकाल कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जबकि 25 जनवरी को मटकी फोड़ प्रतियोगिता झंडा चौक में सुबह 11 बजे से और रस्साकशी प्रतियोगिता भरत मंदिर इंटर कॉलेज में होगी। शाम को 6 बजे से सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी।
यह रहे बैठक में मौजूद
बैठक में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, विनय उनियाल, मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, अशोक अग्रवाल, चंद्रशेखर शर्मा, सुनील प्रभाकर, सुरेंद्र भट्ट, चेतन शर्मा, मेयर शंभू पासवान, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं के अलावा आयोजन से जुड़ी समितियों के संयोजक व सह-संयोजक मौजूद रहे।



