ड्राई पोर्ट निर्माण पर महाराज और नेपाल के राजदूत ने की चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने शारदा नदी (महाकाली नदी) पर निर्माणाधीन शारदा बैराज के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में नई दिल्ली में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा से शिष्टाचार भेंट के दौरान विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सिंचाई मंत्री ने कहा कि बनबसा बैराज अपनी निर्धारित आयु पूर्ण कर चुका है, ऐसे में इसकी रिट्रोफिटिंग कराना या इसके स्थान पर नए पुल अथवा बैराज का निर्माण आवश्यक हो गया है।
बैठक के दौरान बनबसा क्षेत्र में शारदा नदी पर प्रस्तावित ड्राई पोर्ट निर्माण को लेकर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों को ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्र गति प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की गई।
इस अवसर पर बैठक में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल समीर जाफरी, अवर सचिव भूपेंद्र सिंह रावत और मिशन के उप प्रमुख डॉ. सुरेंद्र थापा मौजूद रहे।



