उत्तराखंड

Accident: खाई में गिरी पिकअप, चालक की मौत

नई टिहरी। जनपद टिहरी में सड़क हादसों की खबर लगातार आ रही हैं। आज कंडीसौड़ क्षेत्र में कनेर के पास एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। वाहन सेब लेकर चंबा आ रहा था।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक पिकअप वाहन संख्या UK14 CA 3629 उत्तरकाशी से सेब भरकर चंबा आ रहा था। इसबीच कंडीसौड़ क्षेत्र में कनेर के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। खाई से चालक के शव को बाहर निकाला गया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि घटना का पता तब चला जब राहगीरों ने आसपास बिखरे सेबों को बंदरों को खाते हुए देखा। जिसके बाद राहगीरों इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे में मृतक चालक की पहचान रमेश प्रसाद (35) पुत्र राजेंद्र प्रसाद बडोनी, निवासी ग्राम भेटुड़ी, पो.- लामकोट, तहसील टिहरी के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button