अपराध

Rishikesh: पुलिस के हत्थे चढ़े टप्पेबाजी के 11 आरोपी

17 मोबाइल और करीब 01 लाख की नगदी बरामद, गंगाघाटों पर रहते थे सक्रिय

ऋषिकेश। 26 अप्रैल 2023। गंगाघाटों पर मौका देखकर टप्पेबाजी करने वाले 11 आरोपी पुलिस की हत्थे चढ़ गए। आरोपियों से 17 मोबाइल और 01 लाख से अधिक की नगदी बरामद हुई है।

कोतवाली पुलिस ने बुधवार को टप्पेबाजी की दो वारदातों को खुलासा किया। बताया कि हीरालाल मार्ग निवासी पंकज गुप्ता ने 24 अप्रैल को नहाने के दौरान त्रिवेणीघाट से लोअर चोरी होने की तहरीर दी थी, जिसमें 50,000 रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन रखा था। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्रिवेणीघाट के पास नावघाट से अंतरराज्यीय गिरोह के 11 सदस्यों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार गंगा किनारों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। बताया कि वह सभी गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले और आपस में रिश्तेदार हैं। पर्यटन सीजन में वह हरिद्वार-ऋषिकेश आ जाते हैं।

आरोपियों की पहचान राजीव कुमार, गगन कुमार, गुरदास, रमेश कुमार, श्रीराम, बद्री लाल, गुड्डू, विमल कुमार, सुरविंद, सूरज कुमार और घनश्याम निवासी सभी जिला गोंडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उनसे 17 मोबाइल, आधार कार्ड, लेदर पर्स, एक घड़ी के अलावा अलग-अलग मामलों से जुड़ी क्रमशः 50,000, 29,200 और 19,500 रुपये की नगदी बरामद की है। बताया कि कुछ रकम आरोपियों ने खर्च कर ली।

मामले का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम ने प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय, एसएसआई दर्शन प्रसाद काला, एसआई बिनेश कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी, तेज सिंह, विपिन कुमार, मोहकम, जयवीर, पुष्पेंद्र, रविंद्र, कुलदीप, विकास के अलावा एसओजी देहात प्रभारी दीपक धारीवाल, हेड कां. कमल जोशी, कां. नवनीत नेगी, मनोज कुमार, सोनी कुमार और महिला कांस्टेबल जमुना शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button