छात्रों ने जानें करियर और कौशल विकास के टिप्स

नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल)। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
शुक्रवार को कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. (डा.) जानकी पंवार (पूर्व प्राचार्य), विशिष्ट अतिथि निर्मला राणा (पुलिस निरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र) और प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह रावत ने किया। डॉ. जानकी पंवार ने कहा कि शिक्षा के साथ जीवन कौशल और तकनीकी दक्षता ही विद्यार्थियों को सफल बनाती है। निर्मला राणा ने अनुशासन, परिश्रम और आत्म-नियंत्रण को जीवन कौशल का आधार बताया।
मॉडल कैरियर सेंटर देहरादून के ट्रेनर वैभव गुप्ता व मुकेश आर्य ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों मे आवश्यक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की संभावनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जीवन कौशल पर विचार रखे। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग, शिल्प कला, रंगोली और नृत्य में भी छात्रों ने प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता मे आयुषी गंगोटी प्रथम, अवनि यादव द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। क्रिएटिव क्राफ्ट मे आयुषी गंगोटी, आफिया अहमद और वंशिका अव्वल रहे। पोस्टर मेकिंग में निशा, आयुषी और अंशिका ने बाजी मारी। रंगोली प्रतियोगिता मे आयुषी गंगोटी, शालू प्रजापति व वंशिका क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
निर्णायक मंडल में डॉ सुधा रानी, डॉ सोनी तिलारा, डॉ जयोति शैली, डॉ जितेंद्र नौटियाल शामिल थे। समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ संजय कुमार ने किया।