अधूरी जानकारी पर अधिकारियों को लगी फटकार
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की विस क्षेत्र में लोनिवि के निर्माण कार्यों की समीक्षा

Rishikesh News: ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों में देरी और अधूरी जानकारी देने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को लंबित निर्माण कार्य गुणवत्ता और तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप ऑफिस में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से जल जीवन मिशन व पैरी अर्बन के तहत पेयजल लाइनों के लिए खोदी गई सड़कों के निर्माण की जानकारी मांगी, तो अधिकारियों ने जल जीवन मिशन से धनराशि न मिलने का हवाला दिया।
ठसबीच अग्रवाल ने जल संस्थान के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता अमित रमोला से फोन पर बात की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और जल संस्थान के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि के अधिकारियों को हफ्ते में 3 दिन सड़कों का निरीक्षण करने को कहा।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी कि निर्माण कार्यों में देरी, खराब गुणवत्ता और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सतीश, अपर सहायक अभियंता छबीलदास सैनी मौजूद थे।