ऋषिकेशचुनाव

Rishikesh: जमीन पर भी दिखी ‘कनक’ की ताकत, रोड शो

बोले- जनता भी बदलाव और उजपा के पक्ष में, विकास में नाकाम रहे जनप्रतिनिधि

Rishikesh Assembly 2022: ऋषिकेश। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उत्तराखंड जनएकता पार्टी (उजपा) के प्रत्याशी कनक धनाई ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो के जरिए अपनी ताकत का अहसास कराया। कनक ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में परिवर्तन के साथ ही हमारी जीत तय हो चुकी है। पूरे चुनाव अभियान के दौरान जनता का व्यापक समर्थन हमें मिला है। क्षेत्रवासी भी बदलाव के पक्ष में हैं।

शनिवार सुबह उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में उमड़े समर्थकों के साथ हरिपुरकलां क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान कई स्थानों पर लोगों ने फूलमालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को उनका घोषणापत्र बांटा। दोपहर बाद ऋषिकेश शहर में रोड शो निकाला गया। परशुराम चौक से शुरू रोड शो हीरालाल मार्ग, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, हरिद्वार मार्ग, क्षेत्र रोड, पुराना बाजार होते हुए त्रिवेणीघाट में संपन्न हुआ। शहर में भी कई जगहों पर कनक का जोरदार स्वागत किया गया।

त्रिवेणीघाट में युवा कनक धनाई ने अपने संबोधन में ऋषिकेश के मौजूदा हालातों, जनप्रतिनिधियों की नाकामियों का कच्चा चिट्ठा सामने रखा। साथ ही परिवर्तन की आवश्यकता बताते हुए जनता को अपने भावी एजेंडे से भी अवगत कराया। जिसमें उन्होंने अपने घोषणापत्र ‘पांच साल पांच वादे’ के सभी प्वाइंट्स की कार्ययोजना को बताया।

कनक ने कहा कि पर्यटन और तीर्थाटन की इस नगरी का अब तक के दोनों विधायकों ने अपेक्षित विकास नहीं किया। शहर से लेकर गांवों तक जनसुविधाओं का अभाव, एम्स में स्थानीय लोगां की उपेक्षा, गांवों में डिग्री कॉलेज, तीर्थस्थलों का विकास, पार्किंग आदि की समस्या उनकी नाकामियों की गवाह हैं।

धनाई ने आश्वस्त किया कि उन्हें जीत मिली, तो अपने पांच साल पांच वादे के एजेंडे के अलावा जनता से परामर्श कर अन्य विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने आमजन से 14 फरवरी को उजपा के पक्ष में भारी तादाद में खुद भी और अपने परिचितों से भी वोट कराने की अपील की।

इस मौके पर सोम अरोड़ा, गुरुमुख सिंह, सत्या कपरवान, शंकर दयाल धनै, मिट्ठन सिंह कंडियाल, देवेन्द्र दत्त जोशी, प्रभा जोशी, सुमन चमोली गुड्डी पंवार, रघुवीर सिंह चौहान, कर्म सिंह तोपवाल, नरराज सिंह जड़धारी, गोविंद सिंह बिष्ट, हिमांशु पंवार, बलदेव सिंह बिष्ट, गणेश सिंह मखलोगा, गिरवीर सिंह नेगी, विनोद पंवार, सुनीता पांडेय, प्रकाश जड़धारी, सावित्री शर्मा, संतोष सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button