Uttarakhand: महाराज ने की होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे की सूची तलब
देहरादून। उत्तराखंड में वनंत्रा रिजॉर्ट जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने पंजीकृत और अपंजीकृत होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे की सूची तलब की है। साथ ही उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने को कहा है।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे को प्रदेश में संचालित होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे की पंजीकृत और अपंजीकृत सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्हें रजिस्ट्रेशन के बिना चल रहे प्रतिष्ठानों की जांच के लिए भी कहा।
महाराज ने कहा कि संज्ञान में आया है कि नदियों के किनारे बने रिजॉर्ट, होटल और होमस्टे में अवांछित तत्व उन्हीं नदियों के किनारे मांस, मदिरा का सेवन करते हैं। जिनपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे प्रतिष्ठानों के विरूद्ध भी कार्यवाही के लिए कहा गया है।
वहीं, महाराज ने पर्यटन सचिव को वनंत्रा जैसी घटना को रोकने के लिए समय-समय पर प्रदेश के होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे की निगरानी और जांच के लिए भी कहा है।