
हल्द्वानी। प्रतिभा दिवस पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ में बाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान बाल कवियों के साथ ही शिक्षकों ने भी काव्य पाठ किया। सम्मेलन में शैलेश मटियानी सदन प्रथम स्थान पर रहा।
राइका फूलचौड़ में आयोजित बाल कवि सम्मेलन का बतौर अतिथि बाल विज्ञान खोजशाला के आशुतोष उपाध्याय और संस्कृतिकर्मी नरेंद्र बंगारी ने शुभारंभ किया। उपाध्याय ने कविता को मनुष्यता को ऊंचा उठाने वाली और जीवन की सुंदरता का बोध कराने वाली विधा बताया। कहा कि कविता विज्ञान को समझने में भी हमारी मदद कर सकती है। इसबीच उन्होंने बच्चों को अपनी तीन कविताएं भी सुनाई।
वहीं नरेंद्र बंगारी ने बाल कवियों की कविताओं की समीक्षा कर उम्मीद जताई कि बच्चों की काव्य प्रतिभा से कविता का भविष्य उज्ज्वल लगता है। प्रधानाचार्य आशीष कुमार ने बाल कवियों की रचनाओं को सराहा। कहा कि प्रतिभा दिवस बच्चों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करने का अच्छा अवसर है। चितरंजन पंत, लोकमणि जोशी और मोहन सिंह नेगी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इससे पूर्व कॉलेज के छह सदनों से चार-चार बाल कवियों ने काव्य पाठ किया। वहीं शिक्षक चितरंजन पन्त, मोहन सिंह नेगी, किरण गुरुरानी और हेमा लमगड़िया ने भी कविताएं सुनाई। सम्मेलन में शैलेश मटियानी सदन प्रथम, सीडीएस विपिन रावत सदन द्वितीय और गोविंद बल्लभ पंत सदन तृतीय स्थान पर रहा। संचालन मुस्कान तिवारी और लोकेश कुमार ने किया।