देश

Uttarakhand: आज दुनिया देख रही है भारत की ताकतः मोदी

प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में किया 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

PM Narendra Modi In Pithoragarh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदि कैलाश के दर्शन, पार्वती कुंड में पूजा अर्चना के बाद शिवतीर्थ जागेश्वर धाम पहुंचे। यहां पूजा अर्चना के बाद पीएम ने पिथौरागढ़ पहुंच कर जनसभा से पहले करीब 4200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।

पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से 4200 करोड़ की विकास योजनाओं को शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान वह पहाड़ी टोपी पहने नजर आए। पीएम ने कहा कि आज हमारा तिरंगा हर जगह ऊंचाईयों पर उड़ रहा है। दुनिया में जहां अभी तक कोई नहीं पहुंचा, वहां हमारा चंद्रयान तीन पहुंचा। आज दुनिया भारत की ताकत को देख रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष मैंने लाल किले से महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन देने की घोषणा की है। ड्रोन के माध्यम खेतों में दवा, खाद, बीज पहुंचाए जा सकेंगे।

वन रैंक-वन पेंशन पर पीएम ने कहा कि उन्होंने पूर्व सैनिकों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया है। अब तक इसके तहत 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। उत्तराखंड के 75 हजार से ज्यादा पूर्व सैनिकों को भी इसका लाभ मिला है।

पीएम मोदी की जनसभा के लिए आसपास के जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत से भी बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पिथौरागढ़ पहुंचे थे। मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, रेखा आर्य, गणेश जोशी आदि मौजूद थे।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button