Pauri: डीएम ने किया कूड़ा कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने नगर क्षेत्र के विभिन्न कूड़ा कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत जानी और कई निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को आदेश दिया कि सभी घरों का डेटाबेस तैयार किया जाए। जहां अभी डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण नहीं हो रहा है, वहां इसे एक माह में लागू किया जाए। साथ ही पर्यावरण मित्रों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
सोमवार को डीएम ने निरीक्षण की शुरुआत कंडोलिया चौराहे से की। इसके बाद वह अपर चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस स्टेशन, श्रीनगर रोड सीएसडी कैंटीन के पास बने कलेक्शन सेंटर, डंपिंग जोन और धारा रोड तक पहुंचीं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कूड़ेदान होने के बावजूद सड़क पर कचरा डालने वालों की पहचान कर चालान किया जाए और सभी कलेक्शन सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
उन्होंने पर्यावरण मित्र दीपा देवी से हालचाल लिया और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि हर छह माह में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। साथ ही नगर पालिका को आवारा कुत्तों के बंध्यीकरण करने और नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
डंपिंग जोन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कूड़ा छांटने वालों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने और पुलिस सत्यापन के बाद पहचान पत्र जारी करने को कहा। लिगेसी वेस्ट हटाने की कार्ययोजना भी जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। स्थानीय नागरिक ठाकुर सिंह रावत की शिकायत पर उन्होंने डंपिंग जोन में प्रतिदिन ब्लीचिंग छिड़काव का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर बिखरे ठोस अपशिष्ट, रेत या ईंट मिलने पर संबंधित स्वामी के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पौड़ी को स्वच्छ, व्यवस्थित व स्वास्थ्यप्रद शहर बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट, सहायक अभियंता रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।