उत्तराखंडसियासत

कांग्रेस ने किया शहीदों के परिजनों को सम्मानित

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और बांग्लादेश मुक्तियुद्ध की वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और बांग्लादेश मुक्तियुद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

गुमानीवाला स्थित आडवाणी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी का स्मरण के साथ ही सेना के शहीदों के शौर्य को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 1971 के युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने न झुकने के नीतिगत और समयानुकूल निर्णय क्षमता से पाकिस्तान को परास्त किया और बांग्लादेश को मुक्ति दिलाकर स्वतंत्र भारत को एक नया गौरवपूर्ण क्षण दिलवाया। उन्होंने सर्वप्रथम परमाणु परिक्षण कर देश को परमाणु शक्ति बनाने का कार्य किया।

इस दौरान कांग्रेसजनों ने शहीदों के परिजनों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही भारत की सुरक्षा में शहीदों के बलिदान को उल्लेखनीय बताया। कार्यक्रम में शहीद हमीर पोखरियाल के पिता जयेंद्र सिंह पोखरियाल, अमित सेमवाल की माता पुष्पा सेमवाल, मनीष थापा के भाई मनोज थापा, महावीर सिंह के भाई रणबीर सिंह, प्रदीप रावत के पिता कुवर सिंह रावत, राकेश डोभाल की माता विमला डोभाल, चैन सिंह राणा की पत्नी सरला राणा, करण बहादुर थापा की पत्नी नरु थापा, देवेन्द्र सिंह राणा की पत्नी विनीता राणा, दिनेश चन्द पांथरी की पत्नी जसोदा पांथरी, मुरारी सिंह कैंतुरा की पत्नी जसोदा कैतुरा और विकास गुरंग के परिजनों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री शूरबीर सिंह सजवाण, डॉ. केएस राणा, राजपाल खरोला, महंत विनय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, जयसिंह रावत, सुधीर राय, मनीष शर्मा, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेन्द्र रावत, शैलेंद्र बिष्ट, सतीश रावत, सरोज देवराडी, विमला रावत, ललित मोहन मिश्रा, ध्यान सिंह असवाल, विजयपाल सिंह रावत, उर्मिला नौटियाल, सविता शर्मा, विमला रावत, खेमसिंह बिष्ट, मनोज गुसाईं, प्यारेलाल जुगरान, प्रेमलाल शर्मा, वीरेंद्र थापा, केके थापा, शिवदयाल, जयेंद्र सिंह रावत, धर्मेंद्र बागियाल, देवेंद्रदत्त, पुरनचंद, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, दीपक धमांदा, सोनू पांडेय, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!