डीएसबी और एनडीएस ने जीते फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई सहोदय संगठन फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया। प्रतियोगिता के खिताब डीएसबी और एनडीएस के नाम रहे। समापन पर संत जोधसिंह महाराज ने निर्मलदीप परिवार को मिष्ठान्न प्रसाद वितरित करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
बुधवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी एवं उत्तराखंड पुलिस टीम के कोच वीर सिंह और प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी द्वारा औपचारिक परिचय के बाद अंडर-15 और अंडर-18 के फाइनल मुकाबले शुरू हुए। स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित प्रतियोगिमा में देहरादून जनपद की 29 टीमों ने प्रतिभाग किया।
अंडर-15 वर्ग के फाइनल मैच में डीएसबी स्कूल और एनडीएस के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। निर्धारित समय में जोरदार प्रदर्शन के बाद भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में डीएसबी ने 6-4 से जीत दर्ज की। जबकि अंडर-18 में एनडीएस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए होराइजन स्कूल को 3-0 से पराजित किया।
समापन पर विद्यालय के व्यवस्थापक संत जोधसिंह महाराज ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। अंडर-15 वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पीयूष सयाना (डी.एस.बी.), सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एकलव्य (एन.डी.एस.), अंडर-18 में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अक्षत राजभर (एन.डी.एस.) और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऋषभ नेगी (एन.डी.एस.) को पुरस्कृत किया गया।
निर्णायक मंडल में सत्येंद्र चौहान, रिवाइक चौहान, वासु कुमार यादव, रोहित राणा शामिल रहे। इस अवसर पर विनोद कुमार, सुनिर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी व अक्षय कुमार समेत अन्य विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर शिव सहगल, डॉ. सुनीता शर्मा, डीपी रतूड़ी, ओमप्रकाश गुप्ता, नम्रता शर्मा, आत्माराम रतूड़ी, भरत सिंह, अभिषेक शर्मा, अमन शर्मा, कवि सुंदरियाल, अभिषेक सक्सेना, डॉ. एस.एन. सूरी, मुकुल तायल, नीरू अरोड़ा, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप आदि मौजूद रहे।