ऋषिकेश

Munikireti: बकाएदार ठेकेदारों को नहीं मिलेगा टेंडर में मौका

नगरपालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की बोर्ड बैठक, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

ऋषिकेश/मुनिकीरेती। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने बकाएदार ठेकेदारों के मामले में कड़ा रूख अख्तियार किया है। बोर्ड ने ऐसे ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया में मौका नहीं देने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को मुनिकीरेती स्थित पालिका सभागार में अध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बोर्ड ने वर्ष 2023-24 की कुल अनुमानित आय रुपये 23,25,11,426 और अनुमानित व्यय रुपये 23,13,08,00 पर चर्चा की। इसके बाद बैठक में पालिका के बकाएदार ठेकेदारों का मुद्दा गर्मा गया। जिस पर अध्यक्ष और सभासदों ने नाराजगी जताई। निर्णय लिया कि बकाया ठेकेदारों का टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं करने दिया जाएगा।

पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इसके अलावा घटिया कार्य करने वाले ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे ठेकेदारों की पेमेंट रोक दी जाएगी। बताया कि पालिका के ई-टेंडर प्रक्रिया में निकाय के ए, बी एवं सी तीनों श्रेणी के ठेकेदार भाग ले सकेंगे।

बैठक में ईओ तनवीर सिंह मारवाह, सभासद बिन्नो चौहान, बबीता रमोला, सुषमा नेगी, वंदना थलवाल, सुभाष चौहान, धर्म सिंह, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, किशोर राणा, वरिष्ठ लिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, जेई रूपेश भट्ट, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट व मृदुल, लेखालिपिक विवेक भंडारी, लिपिक विकास सेमवाल, वेस्ट वॉरियर्स से राहुल व अंजली, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट से अभिषेक मौजूद थे।

G20 में होगा पालिका का कायाकल्प
आगामी जी20 सम्मेलन की तैयारियों के तहत नगर पालिका क्षेत्र में कई कार्य किए जाने हैं। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि बजट की स्वीकृति मिलते ही शीघ्र ही कार्य शुरू किए जाएंगे। इसके अंतर्गत निकाय के लिए वाहनों की खरीददारी, मुनिकीरेती पार्किंग में पानी की निकासी, तीन पार्कों का सौदर्यीकरण, सड़कों की मरम्मत और आस्था पथ में लाइटिंग का कार्य किया जाना है।

संवेदनशील जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की सहायता से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगी। साथ ही युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नशे के व्यापार को रोकने में मदद मिलेगी। बताया कि गंगा घाटों, जानकी सेतु और अन्य संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

लगेंगे वाटर एटीएम
पालिका क्षेत्र में पुराने प्याउ वाले स्थानों पर नए वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इससे गर्मियों के दिनों में राहगीरों को निःशुल्क पीने का पानी आसानी से उपलब्ध होगा।

नालियों से हटेगा अतिक्रमण
शीशम झाड़ी क्षेत्र में नालियों पर पसरे अतिक्रमण को लोक निर्माण विभाग की सहायता से शीघ्र ही हटाया जाएगा। अतिक्रमण के कारण पर्यावरण मित्रों को सफाई आदि कार्यों में परेशानी हो रही है। लगातार शिकायतें मिलने पर बोर्ड ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है।

बनेंगे हाइटेक शौचालय
नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत हाईटेक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। बैठक में हाईटेक शौचालय के लिए सभासदों को स्थानों का चयन करने के लिए कहा गया है।

गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लें
बोर्ड बैठक में सभासदों ने कूड़ा वाहनों द्वारा गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग न उठाए जाने पर नाराजगी जताई। पालिकाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के प्रतिनिधि को आड़े हाथों लिया। संस्था को गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक महीने वार्डों का निरीक्षण कर रिव्यू रिपोर्ट देने के लिए कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button