मंत्री सतपाल महाराज ने सपरिवार किए बदरी-केदार के दर्शन

बदरीनाथ। सूबे के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने धर्मपत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के दर्शन किए। धामों में उन्होंने यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण के कार्यों जायजा भी लिया। बदरीनाथ में कैबिनेट मंत्री को आंदोलित तीर्थपुरोहितों और स्थानीय लोगों ने समस्याओं से अवगत भी कराया।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज मंगलवार सुबह सपरिवार केदारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन और पूजा अर्चना की। इसके बाद वह हेलेकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। मंदिर में उन्होंने विष्णु सहस्रनाम पूजा में प्रतिभाग किया। इसके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उन्हें प्रसाद भेंट किया।
मंदिर दर्शन के बाद कैबिनेट मंत्री महाराज ने यात्रा व्यवस्थाओं और मास्टर प्लान के कार्यो का निरीक्षण किया। कहा कि चारों धामों में तीर्थयात्रियों को सरल व सुगम दर्शन हो, सभी सुविधाएं मिलें इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके बाद मंत्री ने रावत ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की।
इसी बीच बदरीनाथ में वीआईपी दर्शन और अन्य समस्याओं को लेकर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने सतपाल महाराज से वार्ता की। जिस पर महाराज ने उनके हितों को संरक्षित रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्वनर विनय शंकर पांडेय, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ योगेंद्र सिंह, भास्कर जोशी, अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।