उत्तराखंडहादसा

बड़ा हादसाः गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से गिरे मलबे में 03 वाहन दबे, 4 की मौत

7 घायल भटवाड़ी अस्पताल में भर्ती, 3 वाहनों में सवार थे 31 यात्री, सीएम ने जताया दुःख

उत्तरकाशी। पहाड़ों में मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर एक टैंपो ट्रेवलर और दो अन्य वाहन सूनगर के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलबे में दब गए। हादसे में चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, मृतकों में एक महिला भी शामिल है। जबकि दुर्घटना में 07 लोग घायल हो गए, जिन्हें भटवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों वाहनों में 31 लोग सवार थे। टैंपो ट्रेवलर में मध्यप्रदेश के यात्री सवार थे। हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख जताया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी जनपद में भारी बारिश के कारण कई मार्ग अवरूद्ध होने से रेस्क्यू टीमें और प्रशासन कई घंटे पर मंगलवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों से यात्रियों को बाहर निकाला।


पहाड़ी से गिर मलबे से वाहन इस कदर तहस-नहस हो गए कि रेस्क्यू टीम को शवों और घायलों को निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसबीच जारी मूसलाधार बारिश के कारण भी बचाव कार्यों में परेशानियां आती रही। टीम ने चारों शव बरामद कर लिए हैं। जबकि सात घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है। अन्य लोग सुरक्षित लोगों को नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार मृतकों में एक महिला भोपाल और 3 अन्य इंदौर मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।


उधर, गंगोत्री हाईवे पर बड़े हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदना प्रकट की है। कहा कि उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन व एसडीआरएफ द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button