ऋषिकेश
लायंस क्लब में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए बढ़ाया कदम

Lions Club Royal : ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। क्लब ने रायवाला स्थित एक स्कूल को कंप्यूटर प्रदान कर इसकी शुरुआत की है।
क्लब अध्यक्ष सुशील छाबड़ा ने यह जानकारी दी। बताया कि संगठन के सदस्यों ने रायवाला स्थित एक स्कूल को आवश्यकता के मद्देनजर एक कंप्यूटर प्रदान किया। कहा कि कंप्यूटर से छात्रों के शिक्षात्मक विकास और तकनीकी ज्ञान में मदद मिलेगी। क्लब शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी सहयोग करता रहेगा।
सचिव सुमित चोपड़ा ने बताया कि इस पहल में क्लब सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके यह उत्कृष्ट प्रयास समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में लविश अग्रवाल, राही कपाड़िया, अतुल जैन, गुड्डू सिंह, सागर ग्रोवर आदि मौजूद थे।