Rishikesh: युद्धस्तर पर करें सड़कों को गड्ढा मुक्तः अग्रवाल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर और आसपास के क्षेत्रों में र्जर सड़कों पर गहरी चिंता जताई।
पिछले दिनों लगातार बारिश से कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे बनने से सड़कों की हालत खराब है। इससे आमजन को भारी असुविधा हो रही है। अग्रवाल ने स्थानीय नागरिकों की शिकायतों पर संज्ञान लेते विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और गड्ढों को भरने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। जहां भी जलभराव या टूटी सड़कें हैं, वहां तत्काल पैचवर्क कर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाए।
अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण नगर है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में टूटी-फूटी सड़कों की स्थिति शहर की छवि को प्रभावित कर सकती है। कहा कि कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वह स्वयं मरम्मत कार्यों की निगरानी करेंगे।
बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता भृगुनाथ द्विवेदी, एई राजेश चौहान और जेई सतीश सेमवाल आदि मौजूद रहे।



