दुनिया

Shri Lanka: कोलंबो में राष्ट्रपति भवन पर पब्लिक का कब्जा

राष्ट्रपति गोटबाया आवास छोड़कर भागे, श्रीलंका में गृृहयुद्ध जैसे हालात

Shri Lanka Crisis: श्रीलंका (Shri Lanka) में बिगड़े आर्थिक हालातों के चलते गृृहयुद्ध जैसी स्थिति बन गई है। हालात बेकाबू हो गए हैं। पब्लिक ने कोलंबो में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) के आवास पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा है। उधर, बिगड़े हालात को संभालने के लिए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) ने आपात बैठक बुलाई है। सेना और पुलिस बेकाबू जनता को संभालने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है। कई बार जगह-जगह पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे हैं, बावजूद इसके हालात संभल नहीं पा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को कोलंबो में उग्र प्रदर्शनकारी तमाम बैरिकेड्स तोड़कर राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गए। उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारों के साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन इसके बाद भी पुलिस उन्हें रोक नहीं सकी। बताया जा रहा है कि पुलिस के साथ झड़प में पुलिस के अधिकारियों के साथ ही 100 से अधिक प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं।

इसबीच मीडिया में यह खबर भी आ रही है कि प्रदर्शनकारियों ने एसजेबी सांसद रजिता सेनारत्ने पर भी हमला किया। वहीं प्रदर्शन में क्रिकेटर सनथ जयसूर्या के भी दिखे हैं। राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद की तस्वीरों में श्रीलंकाई प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में नहाते नजर आए। वहीं उन्होंने यहां भवन में जमकर तोड़फोड़ भी की है।

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी कई महीनों से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग करते आ रहे हैं। जिसके चलते श्रीलंका में लोग सड़कों पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। एक दिन पहले राष्ट्रपति आवास के आसपास कर्फ्यू लगा दिया गया था, इसके बाद भी पब्लिक तमाम नाके तोड़कर राष्ट्रपति भवन में घुस गई।

श्रीलंकाई जनता देश में आर्थिक संकट के लिए राष्ट्रपति गोटबाया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। जनता राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग की है। वहीं, अब देश के 16 सांसदों ने भी राजपक्षे से त्यागपत्र देने की डिमांड की है।


समाचार – विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से साभार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button