तेजी से निपटाएं स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य : डीएम
डीएम सोनिका ने किया लाइब्रेरी और परेड ग्राउंड का निरीक्षण

Dehradun News: देहरादून। डीएम देहरादून सोनिका ने दून लाईब्रेरी और परेड ग्राउंड पहुंचकर स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी एजेंसी के अधिकारियों को शेष निर्माण को तेजी से पूरा करने समेत आवश्यक निर्देश दिए।
गुरुवार को डीएम एवं सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका पहले दून लाईब्रेरी पहुंची। उन्होंने लाईब्रेरी का बचा हुआ कार्य तेजी से निपटाने के साथ ही पार्किंग की विशेष व्यवस्था बनाने, परिसर में पड़ी निर्माण सामग्री को व्यवस्थित करने और पौधरोपण पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम सोनिका ने इसके बाद परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने शेष निर्माण कार्यों को पूरा करने के साथ ही आसपास सड़के ठीक करने, बाउंड्री निर्माण, पार्किंग और ग्राउंड समतलीकरण को तेजी से निपटाने को कहा।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्यों को समयसीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए। मौके पर डीएससीएल स्मार्ट सिटी लि. के जगमोहन चौहान, कृष्णा चमोला, समेत अन्य अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।