ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और जान से मारने की धमकी के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बुधवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि भाजपा के शासनकाल में विपक्षी नेताओं खासकर राहुल गांधी पर जो जितना हमलावर होता है उसका कद उतना ही बड़ा हो जाता है।

बताया कि हाल में बीजेपी के पूर्व विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह, शिवसेना शिंदे विधायक संजय गायकवाड़ और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में निन्दा करती है। आरोप लगाया कि भाजपा नेता केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर यह सब कर रहे हैं।

मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, शैलेन्द्र बिष्ट, विजयपाल रावत, चंदन सिंह पंवार, बीएस पयाल, सुधीर राय, ऋषि सिंघल, मधु मिश्रा, विमला रावत, सरोज देवरानी, शकुंतला शर्मा, संजय भारद्वाज, परमेश्वर राजभर, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, रुकम पोखरियाल, करमचंद गुसाईं, हरि सिंह नेगी, राजेंद्र कोठारी, रंजीतराम, धनंजय मंडल, जीतू मुखर्जी, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, राकेश वर्मा, विनोद रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button