चोरी की बाइक के साथ दिल्ली के दो चेन स्नैचर अरेस्ट
श्यामपुर ऋषिकेश में दिया था चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम

Crime Rishikesh : ऋषिकेश। पुलिस ने दिल्ली के दो चेन स्नैचरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। इन्होंने एक दिन पहले श्यामपुर में वारदात को अंजाम दिया था।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी रमेश ने तहरीर में वह 13 जुलाई शाम करीब 6 बजे पत्नी के साथ श्यामपुर हाट बाजार गए थे। जब पत्नी दुकान पर सामान लेने गई तो वह सड़क पर स्कूटी के साथ इंतजार कर रहे थे, इसबीच हरिद्वार की ओर से आ रहे दो बाइक सवार उनके गले से सोने की चेन खींच कर फरार हो गए। कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर चैन स्नैचरों की तलाश में जुट गई।
शुक्रवार को पुलिस ने गुमानीवाला में भट्टोवाला तिराहा के पास चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की बाइक DL11P8007 के साथ दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। उनसे बाइक के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाए। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को सर्च करने पर पता चला कि वह 11 जुलाई को दिल्ली से चोरी हो गई थी। जिसके बारे मोटरसाइकिल स्वामी ने संबंधित थाने में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई हुई ।
हिरासत में लिए गए विशाल पुत्र विजय और
सागर पुत्र हीरालाल दोनों निवासी आर 676 मंगोलपुरी दिल्ली से लूटी गई सोने की चेन बरामद हुई। घटना में प्रयुक्त टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया है।
पुलिस टीम कोतवाल केआर पांडे, एसएसआई दर्शन प्रसाद काला, श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह, कांस्टेबल नीरज नंदकिशोर शीशपाल शामिल थे।