
ऋषिकेश। सुंदरा सामाजिक संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें करीब 500 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए सुंदरा संस्था और सहयोग के लिए ग्राफिक एरा हॉस्पिटल की सराहना की। अति विशिष्ट अतिथि भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से जरूतरमंद लोगों को लाभ मिलता है।
कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचना है, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव चौहान ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
शिविर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के प्रबंधक गौरव उनियाल, डॉ. दिलशाद, डॉ. कार्तिक, डॉ. योगेश, डॉ. नितिशा और डॉ. शार्दुल राणा ने रोगियों का परीक्षण किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा शिक्षक रंजन अंथवाल, खेल प्रशिक्षक राजेंद्र गुप्ता और एकलव्य संस्था को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ज्योति सजवाण ने किया।
मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, राज्यमंत्री सुरेंद्र मोघा, संदीप गुप्ता, कृष्णकुमार सिंघल, डॉ अक्षत गोयल, किशन सिंह नेगी, संजय बिष्ट, लक्ष्मी सजवाण, सुंदरी कंडवाल, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, सुशीला पोखरियाल, सुशीला बिष्ट, पल्लवी नेगी, आरती बिष्ट, अंजना बिष्ट, जय सिंह पंवार, अंकित नैथानी, कुसुम अग्रवाल, शशि चौधरी, दीपक भारद्वाज, सुरेश पाल, विनोद लखेडा, अनिल पाल, संदीप हटवाल, अरुण पांडे आदि मौजूद रहे।