
ऋषिकेश। छोटे पर्दे के सुप्रसिद्ध अभिनेता करन शर्मा अपने नए म्यूजिक एलबम ‘मेरा चांद’ की रिलीज से पहले देवभूमि पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार बाबा डॉ. मोहित वर्मा से भेंट कर एलबम की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद लिया।
दरबार से जुड़े डॉ राजे नेगी ने यह जानकारी दी। बताया कि छोटे पर्दे पर अभिनय का लोहा मनवा चुके करन शर्मा अब म्यूजिक एलबम ओर कई वेब सीरीज में एक्टिंग करते दिखेंगे। बताया कि घमंडपुर रानीपोखरी निवासी करन शर्मा अब तक दर्जनभर टीवी सीरियल्स में किरदार निभा चुके हैं। जल्द वह बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगे।
दरबार बाबा डॉ. मोहित वर्मा ने करन शर्मा को नई शुरुआत के लिए आशीर्वाद दिया। कहा कि उन्हें विश्वास है कि मेरा चांद म्यूजिक एलबम समेत उनके तमाम प्रोजेक्ट सफल होंगे।