ऋषिकेश। राजाजी पार्क से निकल कर स्वर्गाश्रम के रिहायशी इलाके में पहुंचे टस्कर हाथी ने एक फक्कड़ बाबा को मौत के घाट उतार दिया। जबकि उसके पास ही सो रहे एक अन्य फक्कड़ के भी हमले में घायल होने की खबर है। घटना के बाद महाशिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोग भयभीत हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के पार्क से आए एक टस्कर हाथी ने स्वर्गाश्रम गंगा लाइन में सो रहे लोगों पर अचानक हमला बोल दिया। जिसमें एक फक्कड़ बाबा की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक फक्कड़ की पहचान मदन दास (50) निवासी कुरुक्षेत्र, हरियाणा के रूप में हुई है। बताया गया कि पुलिस द्वारा फक्कड़ बाबा के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। जबकि घायल दूसरे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि नीलकंठ महादेव मंदिर का पैदल रास्ता राजाजी पार्क के बीच से होकर गुजरता है। इनदिनों महाशिवरात्रि पर्व के लिए इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़भाड़ है। ऐसे में रिहायश में हाथी की चहलकदमी से लोग दहशतजदा हैं। श्रद्धालुओं पर खतरा मंडरा रहा है।
स्वर्गाश्रम में हाथी की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। स्थानीय लोगों ने हाथी को शोर मचाकर जंगल की ओर खदेड़ा। जिसके बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत बनी हुई है। इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल का कहना है कि हाथी का रिहायश में पहुंचना खतरनाक है। इनदिनों नीलकंठ की यात्रा की भीड़भाड़ है।
अग्रवाल ने बताया कि वह पहले भी पार्क प्रशासन से हाथियों को आबादी आने से रोकने की गुहार लगा चुके हैं। बावजूद इसके पार्क प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। कहा कि हाथी ऐसे ही आबादी में आता रहा तो आगे कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है। लिहाजा, इस दिशा में समुचित कदम उठाए जाने चाहिए।