ग्लेशियर से 5 पर्यटकों के शव बरामद, गाइड लापता
बागेश्वर। सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र अंतर्गत देवीकुंड में पिछले दिनों 6 ट्रैकर्स लापता हो गए थे। राहत और बचाव दल ने उनमें से 5 लोगों के शवों को बरामद कर लिया है। जबकि लापता स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह का अभी कुछ पता नहीं चला है।
भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सुंदरढूंगा ग्लेशियर में लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम पिछले दिनों से रेस्क्यू अभियान जारी रखे हुए थी। काफी मशक्कत के बाद टीम ने 5 पर्यटकों के शव बरामद किए। जबकि एक का कुछ पता नहीं चल सका हैं। शवों को सेना के दो हेलीकॉप्टरों से कपकोट लाया गया।
बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में परिजनों ने पाचों पर्यटकों की शिनाख्त की है। आज उनका पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। मृतकों की पहचान बंगाल के जिला हावड़ा बागवान के निवासी सागर डे (27), चंद्रशेखर दास (32), सरित शेखर दास (35), नदिया राजघाट निवासी प्रीतम राय (27)श् कोलकाता के बिहाला निवासी साधुन बसाद (63 )के रूप में हुई है।
डीएम विनीत कुमार ने एसडीआरएफ की टीम के हौसले को सराहा। टीम में दीपक पंत, हृदेश परिहार, बिजेंद्र कुडीयाल, दीपक नेगी, श्रीकांत नोटियाल, यशपाल, अभिषेक मंडोली, कैलाश परगाई, गाइड रोहित शाह, जय सिंह, गंगा सिंह, भागवत सिंह, शेर सिंह शामिल थे।