
Uttarakhand Vidhansabha Backdoor Recruitment : देहरादून। विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में अब भाजपा के ही दो दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया, तो स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी (Ritu Bhushan Khanduri) ने भी कोर्ट में उनका स्वागत करने की बात कही है। तीसरी तरफ कांग्रेस भी अब बर्खास्त कार्मिकों के पक्ष में खड़ी दिख रही है।
विधानसभा में बैकडोर भर्ती को लेकर राज्य में विवाद बढ़ने पर स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर 228 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। मगर बर्खास्त कार्मिकों को निराशा ही हाथ लगी। हाल में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने उनके पक्ष में सीएम को चिट्ठी लिखी थी। बाल नहीं बनी, तो अब स्वामी ने बर्खास्त विधानसभा कर्मचारियों का मामला सुप्रीम कोर्ट ले जाने की बात कही है।
स्वामी के ऐलान के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि यदि वह बहुत बड़े वकील हैं तो सुप्रीम कोर्ट में उनका स्वागत है, वह उन्हें शुभकामनाएं देती हैं। कहा कि मामला न्यायालय के अधीन है, पहले भी इसको लेकर के कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए थे। अगर सुब्रमण्यम स्वामी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।
स्पीकर खंडूड़ी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि हमें केवल राजनीतिक नफे-नुकसान नहीं बल्कि युवाओं के भविष्य को देखते हुए अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहिए। कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ कांग्रेस नेताओं ने भी बर्खास्त 228 लोगों का पक्ष रखा था। तब उन्होंने उन्हें भी यही जवाब दिया कि उन्हें इन 228 कर्मचारियों से कोई दुश्मनी नहीं है। बल्कि सवाल उत्तराखंड के 8 लाख युवा बेरोजगारों का है। सवाल सही और गलत का है और नियम और कानून के पालन का है।