हल्द्वानी। शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में आज देर शाम सड़क किनारे खड़ी एक कार धूं धूं कर जल उठी। कार सवार व्यक्ति ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी शरद वर्मा हल्द्वानी आया था। मुखानी चौराहे से गुजरते वक्त उसकी कार में अचानक आग लग गई। तभी उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई खड़कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक रोक कर किसी तरह से आग पर काबू पाया।
इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गयी तब तक कार जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी