चोटियों पर हिमपात देख खिले लोगों के चेहरे
मौसम की पहली बर्फबारी लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद
शिखर हिमालय डेस्क
बदरीनाथ। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों की बारिश के बाद जहां राज्य के कई हिस्सों से दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई वही मंगलवार को मौसम के पहले हिमपात की अच्छी खबर भी मिली है।
बीते सोमवार की पूरी रात बदरीनाथ नगरी में जहां बारिश होती रही, वहीं इसके आसपास की चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई। बदरीनाथ में मंगलवार की मौसम खुला तो नर-नारायण पर्वत समेत आसपास की चोटियों पर बर्फबारी के खूबसूरत नजारे दिखे।
यहां रह रहे लोगों ने पहाड़ों पर हुए हिमपात के दृश्यों को न सिर्फ अपने मोबाइल कैमरो में कैद किया बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और चोटियों पर हिमपात के बाद यहां का मौसम सुहावना हो गया है।
बता दें कि आने वाले दिनों में हिमालय के इन हिस्सों में हिमपात के दृश्य आम रहेंगे और बदरीनाथ टाउनशिप में भी जल्द बर्फ गिरने के आसार बढ़ गए हैं।
उधर, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में भी मौसम के पहले हिमपात की खबरें हैं। यहां भी सोमवार की रात बर्फवारी हुई है।