बदरीनाथ की पहाड़ियों ने फिर ओढ़ी बर्फ की चादर
पुरी क्षेत्र में वातावरण हुआ बेहद ठंडा, लोग ले रहे आग का सहारा
शिखर हिमाय डेस्क
बदरीनाथ। विश्व प्रसिद्ध हिमालयी तीर्थ बदरीनाथ धाम की पहाड़ियो ने एक बार फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली। चोटियों पर भारी हिमपात के चलते पुरी क्षेत्र में ठंड बेहद बढ़ गई है।
दो हफ्ते पहले बदरीनाथ धाम के साथ ही आसपास की पर्वत शृंखलाओं में मौसम की पहली बर्फवारी के बाद दूसरी बार शुक्रवार की रात पुरी क्षेत्र के चारों ओर की पहाड़ियों में जमकर हिमपात हुआ है। बादलों के बीच चोटियां पर बर्फ के दृश्य बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। नर-नारायण पर्वत के अलावा माणा गांव के छोर वाले पहाड़ों पर भी बर्फ गिरी है। पुरी क्षेत्र में हिमपात का मौसम अभी बना हुआ है।
धाम की चारों ओर पहाड़ियों पर हिमपात और पुरी क्षेत्र में बारिश के चलते वातावरण बेहद ठंडक भरा हो चुका है। हाल फिलहाल यहां सीमित लोग ही मौजूद हैं। ठंड से बचने के लिए उन्हें आग का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक आने वाले दिनों में नगरक्षेत्र में भी हिमपात के आसार बन रहे हैं।