Silkyara: आखिरी पड़ाव पर रेस्क्यू ऑपरेशन, सीएम उत्तरकाशी रवाना
Silkyara Tunnel Rescue : उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के आखिरी पड़ाव पर पहुंचने की खबर है। माना जा रहा है कि मजदूर 10 दिन बाद आज रात सुरक्षित निकाले जा सकते हैं। जिसके चलते सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी उत्तरकाशी रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम धामी आज रात सिलक्यारा में राहत और बचाव कार्यों को जायजा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर से देहरादून लौटने के बाद सिल्कयारा टनल में चल रहे ऑपरेशन रेस्क्यू की प्रगति की समीक्षा के लिए उत्तरकाशी प्रस्थान किया है। सीएम रात्रि में उत्तरकाशी में ही प्रवास करेंगे। सीएम धामी टनल में दिवाली के दिन से फंसे मजदूरों के सुरक्षित रेस्क्यू के प्रति आशान्वित हैं।
बुधवार को सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर प्रेसवार्ता की गई। प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू होने के बाद कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है।
इस दौरान एम.डी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।