उत्तराखंड

Rudraprayag: सीएम धामी ने कोठगी में नर्सिंग कॉलेज की नींव

अधिकारियों को दिया तय डेडलाइन पर काम पूरा करने के निर्देश

Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग। । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगस्त्यमुनि के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज की बुनियाद रखी। प्रस्तावित कॉलेज की कुल लागत 20 करोड़ 44 लाख 16 हजार है। कहा कि अब स्थानीय युवाओं को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। सीएम ने अधिकारियों को नर्सिंग कॉलेज का कार्य डेडलाइन के अंदर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

कोठगी में सीएम धामी ने पूजा अर्चना के साथ नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। कहा कि धारकोट में मिनी स्टेडियम के लिए एकमुश्त धनराशि दी जाएगी। कहा कि युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी लाई जा रही है। 7 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2025 में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती तक हर क्षेत्र में अग्रणी होगा, इस दिशा में प्रयास जारी हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 1 लाख से अधिक महिलाओं को ’लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बागवानी के क्षेत्र में भी एक हजार नए बगीचे तैयार किए जाएंगे।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद को आज एक और बड़ी सौगात मिली है। पहली सौगात 1200 करोड़ की लागत से केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास था। साथ ही जिला चिकित्सालय में 23 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर सेंटर बनाया जाएगा। कहा कि राज्य में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं होगी। राज्य में 3000 नई नर्स और 800 एएनएम की भर्ती की जाएगी।

विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज से पैरामेडिकल की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मौके पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिपंस सविता भंडारी, भारत भूषण भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे आदि मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!