
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पूरे दिन जनसंपर्क किया। कई जगहों पर ग्रामीणों ने भी उनका फूलमालाओं से जमकर स्वागत किया। साथ ही उन्हें समर्थन देने और दिलाने की बात कही। इस दौरान कनक ने मतदाताओं को अपने वायदों से अवगत कराया।
मंगलवार को उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ छिद्दरवाला से जनसंपर्क अभियान की की शुरुआत की। उसके बाद वह साहबनगर, चकजोगी वाला, गौहरीमाफी, खैरीकलां, गढ़ी मयचक, भट्टोंवाला, गुमानीवाला, गुलरानी, श्यामपुर, लक्कड़घाट, चोपड़ाफार्म, दुर्गा मंदिर, नंबरदार फॉर्म, ठाकुरपुर, नेपाली फार्म पहुंचे। इसबीच उन्होंने आमजन को उजपा का भावी एजेंडा बताया। साथ ही उनसे वोट अपील भी की। जनसंपर्क के दौरान कनक धनाई का कई ग्रामसभाओं में ग्रामीणों के द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
इसबीच धनाई ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है। जनता को इस चुनाव में बदलाव के लिए उजपा के पक्ष में वोट करना चाहिए। कनक ने जनसंपर्क में लोगों को भरोसा दिलाया कि वह जीते तो समस्याओं के समाधान के लिए हरस्तर पर प्रयास करेंगे। इसमें जनता का सहयोग भी लिया जाएगा।
जनसंपर्क अभियान में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने कनक को अपना आशीर्वाद देते हुए समर्थन का भरोसा भी दिया। जिसपर कनक ने अपनी जीत सुनिश्चित बताई।