Rishikesh News: ऋषिकेश। व्यवस्था परिवर्तन मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कैबिनेट मंत्री के निर्देश के बावजूद ऋषिकेश परिक्षेत्र में शनिवार के दिन भी स्कूलों के खुलने से बच्चों और अभिभावकों की परेशानी पर चिंता जाहिर की। उन्होंने इसे मंत्री के निर्देशों की अवेहलना और अफसरशाही के हावी होना करार दिया।
डॉ नेगी ने जारी बयान में बताया कि वीकेंड के दिनों में सैलानियों की भीड़ बढ़ने से क्षेत्र में लगने वाले जाम से परेशान बच्चों का मामला अभिभावकों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समक्ष रखा था। जिसपर अग्रवाल ने ऋषिकेश परिक्षेत्र में स्कूलों में शनिवार के दिन अवकाश को लेकर डीएम देहरादून को निर्देश दिए थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले में डीएम देहरादून के आदेश पर शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय स्कूल संचालकों से राय मांगी गई थी। उसके बाद अवकाश संबंधी आदेश की खबरें भी मीडिया में दिखी, लेकिन अब तक स्थानीय स्कूलों को उस आदेश की प्रतिलिपि नहीं पहुंची। जिसके चलते आज भी क्षेत्र में अधिकांश स्कूल खुले रहे। कई जगहों पर बच्चों और अभिभावकों को परेशानियां उठानी पड़ी।
डॉ नेगी ने कहा कि यह सीधे तौर पर मंत्री के निर्देश की अवेहलना मानी जानी चाहिए। साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी स्कूली बच्चों और अभिभावकों की दिक्कतों के मद्देनजर इसका संज्ञान लेकर शनिवार के दिन स्कूलों में अवकाश सुनिश्चित कराना चाहिए।