ऋषिकेशसियासत

कांग्रेसः करन माहरा कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

एक मई की शाम पहुंचेंगे ऋषिकेश, कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई बैठक

Rishikesh News: ऋषिकेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के तीर्थनगरी दौरे को लेकर कांग्रेसजनों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। माहरा एक मई को कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। इसबीच वह प्रेस से भी मुखातिब होंगे।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में शुक्रवार को विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी राजीव चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई। चौधरी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एक मई को शाम चार बजे ऋषिकेश पहुंचेंगे। सबसे पहले वह मीडिया से रुबरू होंगे। उसके बाद कार्यकर्ताओं से संवाद और पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि गुरुवार 28 अप्रैल से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का उत्तराखंड दौरा शुरू हो चुका है। इसी क्रम में वह 1 मई को ऋषिकेश पहुंचेंगे। बताया कि वह हर पड़ाव पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।

नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत और कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि नटराज चौक पर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दूनमार्ग स्थित जयश्री फार्म पर प्रेसवार्ता और संवाद कार्यक्रम होगा।

बैठक में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, अरविन्द जैन, ललित मोहन मिश्रा, लल्लन राजभर, चन्दन सिंह पंवार, विमला रावत, पार्षद राधा रमोला, शकुन्तला शर्मा, देवेन्द्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, गुरविन्दर सिंह, जगत सिंह नेगी, उमा ओबरॉय, परमेश्वर राजभर, नन्दकिशोर जाटव, वीरेंद्र सजवाण, रामकुमार भतालिये, योगेश शर्मा, अशोक शर्मा, राहुल रावत, सिंहराज पोसवाल, विकास केवट, सचिन, विजय कुमार, मनोज त्यागी, हिमांशु कश्यप, यश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button