डाकपत्थरः पिकअप वाहन खाई में गिरा, एक की मौत

विकासनगर। डाकपत्थर स्थित जूडो डैम क्षेत्र में मंगलवार को एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। हादस में एक वाहन सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी डाकपत्थर को जूडो डैम के पास एक पिकअप वाहन संख्या यूके 07 सीए 1049 के खाई में गिरने की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की डाकपत्थर पोस्ट की टीम को हादसे की जानकारी दी। जिसके तत्काल बाद रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
दुर्गम और फिसलन भरे भू-भाग में अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित किया। वाहन में दो लोग सवार थे। टीम ने गहरी खाई में उतरकर घायल हुकुम को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया।
वहीं दूसरे व्यक्ति राशिद अली, निवासी विकासनगर, का शव खाई से बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला पुलिस को सौंपा गया। रेस्क्यू टीम में अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर, हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह, कांस्टेबल अमीचंद, प्रेम सिंह, सुभाष, संदीप सिंह और विकेश कुमार शामिल रहे।



