Rishikesh: अतिक्रमण पर परिवहन संस्थाओं ने जताई आपत्ति

ऋषिकेश। नटराज चौक स्थित गढ़वाल ट्रक यूनियन के समीप वन विभाग की भूमि पर कांटेक्ट कैरिज वाहनों के कथित निर्माण और अतिक्रमण मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रकरण में यातायात और पर्यटन विकास सहकारी संघ और टिहरी गढ़वाल मोटर ऑनर्स कॉरपोरेशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
शुक्रवार को परिवहन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल को सौंपा। जिसमें कहा गया, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांटेक्ट कैरिज यूनियन द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। परिवहन संस्थाओं का कहना है कि वे वर्ष 1953 से पर्वतीय क्षेत्रों में जनसेवा कर रही हैं, लेकिन हाल के वर्षों में कांटेक्ट कैरिज वाहनों का अनियंत्रित और नियम विरुद्ध संचालन उनके अधिकार क्षेत्र और व्यवसाय को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहा है।
यह आरोप भी लगाया कि कांटेक्ट कैरिज वाहनों का संचालन ‘गैरेज टू गैरेज’ नियम के अनुरूप होना चाहिए। मगर वर्तमान में नटराज चौक, चंद्रभागा पुल, रोडवेज बस स्टैंड, यात्रा बस अड्डा और ट्रांज़िट कैंप जैसे विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से सवारियां बिठाई जा रही हैं। इससे न केवल ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
परिवहन संस्थाओं ने उच्च न्यायालय के उस आदेश का उल्लेख भी किया जिसमें छोटी गाड़ियों जीप, मैक्सी, कमांडर टैक्सी को बस स्टैंड और बस स्टॉप से दो किलोमीटर के दायरे में खड़ा करने और सवारियां लेने पर प्रतिबंध है। आरोप है कि इन नियमों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने कहा कि यदि जल्द ही प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो परिवहन संस्थाएं आंदोलन को मजबूर होंगी।



