![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/10/rishikesh-police-traffic-plan.jpg)
Rishikesh News: ऋषिकेश। शहर के बाजारों में दिवाली की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है। धनतेरस (कल) से शहर में संभावित भारी भीड़ और यातायात के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक और पार्किंग के लिए खास प्लान तैयार किया है। धनतेरस से दीवाली के दिन तक शहर में प्लान के मुताबिक ही ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। लिहाजा, यातायात प्लान के हिसाब से ही घर से निकलना मुनासिब होगा। इसके लिए पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील भी की है।
यह रहेगा ऋषिकेश में ट्रैफिक प्लान
1- चन्द्रभागा पुल से पुराना बस अडडा तिराहा तक जीरो जोन रहेगा।
2- हरिद्वार से आने वाले समस्त बड़े वाहन एवं बाहरी वाहनों को श्यामपुर पुलिस चौकी से बाईपास होते हुए इन्द्रमणी बडोनी चौक की ओर भेजा जाएगा।
3- शहर के अन्दर पंहुचने वाले चार पहिया वाहनों को पुरानी चुंगी से रेलवे स्टेशन होते हुऐ नटराज चौक भेजा जाएगा।
4- मुनिकीरेती व संयुक्त बस अडडा जाने वाले बिक्रम/आटो को पुराना रोड़वेज बस अडडा तिराहा से हीरालाल मार्ग, रेलवे स्टेशन, नटराज चौक, संयुक्त बस अडडा से चन्द्रभागा पुल होते हुए भेजा जाएगा।
5- मुनिकीरेती की ओर से आने वाले प्रत्येक चार पहिया वाहन, बिक्रम/आटो को चन्द्रभागा पुल से संयुक्त बस अडडा होते हुए नटराज चौक भेजा जाएगा।
6- यदि चन्द्रभागा पुल में यातायात का दबाव अत्याधिक होता है तो ऐसी स्थिति में इनमें से कुछ वाहनों को दून तिराहा से नटराज चौक की ओर भेजा जाएगा।
7- यदि दून तिराहा में भी यातायात का दबाव बड़ता है तो ऐसी स्थिति में कुछ वाहनों को चन्द्रभागा पुल से सीधे हरिद्वार की ओर जाने दिया जाएगा।
8- संयुक्त बस अडडा तिराहा से किसी भी बड़े वाहन को ऋषिकेश बाजार की ओर नही आने दिया जाएगा।
पार्किंग स्थल
1- इस दौरान दो पहिया वाहनों से आने वाले अपने वाहनों को काली कमली धर्मशाला एवं पंजाब सिन्ध क्षेत्र धर्मशाला में पार्क करेंगे।
2- इस दौरान चार पहिया वाहनों से आने वाले अपने वाहनों को चन्द्रभागा नदी एवं पी.डब्ल्यू.डी. गेस्ट हाउस के अन्दर पार्क करेंगे।
पुलिस की अपील
धनतेरस और दीपावली पर्व के दौरान आने वाली जनता से अपील है कि इस दौरान वाहनों के जाम से बचने के लिए दो पहिया वाहनों एवं पैदल आने जाने का प्रयोग करें। जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे और जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। त्योहार के दौरान कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में ऋषिकेश पुलिस का सहयोग करें।