
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत गीता भवन के पास शनिवार को चंडीगढ़ से तीर्थनगरी घूमने आया एक व्यक्ति उफनती गंगा में बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने देरशाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन डूबे व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका।
एसडीआरएफ ढालवाला के प्रभारी निरीक्षक कविद्र सजवाण ने यह जानकारी दी। बताया कि अभिमन्यु सिंह (54) निवासी पी-1101 वेस्टर्न पार्क न्यू रेजिडेंस सेक्टर-66 मोहाली चंडीगढ़ तीर्थनगरी घूमने आया था। जो कि गीता भवन के पास गंगा में नहाने उतरा। इसबीच उफनती गंगा की चपेट में आकर वह बह गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। देरशाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन बहे हुए शख्स का कोई सुराग नहीं लग सका। सजवाण ने बताया कि अभिमन्यु की तलाश के लिए रविवार को भी सर्चिंग की जाएगी।