गंगा की लहरों पर 17 से रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स
गोल्फ कोर्स रैपिड पर गंगा क्याक महोत्सव 2023 का आयोजन

Ganga Kayak Festival 2023 : ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लॉक के फूलचट्टी में गंगा की लहरों पर 17 फरवरी से आयोजित हो रहे गंगा क्याक महोत्सव 2023 में देश विदेश के 105 खिलाड़ी रोमांचक खेलों में प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव में रुस के 12, नेपाल के 15 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा का हिस्सा बनेंगे।
सोमवार को कैलासगेट मुनिकीरेती स्थित एक रेस्टोरेंट में दी एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने मीडिया को यह जानकारी दी। बताया कि 17 फरवरी को दी एडवेंटर स्पोर्ट्स सोसायटी और उत्तराखंड टूरिज्म के सहयोग से आयोजित गंगा क्याक महोत्सव का यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। जबकि 19 फरवरी को समापन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया जाएगा। समापन पर डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान भी मौजूद रहेंगे।
चौहान ने बताया कि फूलचट्टी में गंगा किनारे ‘गोल्फ कोर्स रैपिड’ पर प्रस्तावित महोत्सव को लेकर इसबार देश विदेश के खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। बताया कि प्रतिस्पर्धा में स्प्रिंट?, बोटर क्रॉस, स्लालम, मास बोटर क्रॉस, बिग्गिनेर कैटेगरी और बेस्ट इंडियन पैडलेर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया कि इसबार पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं। महोत्सव में देश विदेश के 105 खिलाड़ी गंगा की लहरों पर रोमांच की इस प्रतिस्पर्धा के हिस्सा होंगे। प्रेसवार्ता में सचिव विशाल भंडारी, संदीप राणा, विक्रम भंडारी, भूपेंद्र राणा आदि मौजूद थे।